Tel Aviv Shooting: इस्राइल के तेल अवीव में फायरिंग में तीन घायल, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

इस्राइल के तेल अवीव शहर में गुरुवार को एक हमलावर ने फायरिंग की। इस संदिग्ध आतंकवादी हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं, फायरिंग के फौरन बाद इस्राइल की पुलिस ने हमलावर को मार गिराया।अधिकारियों ने बताया कि यह हमला शहर के बीचो-बीच एक मुख्य मार्ग पर हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस और चिकित्साकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इस्राइली पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमले के बाद पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध को ढेर कर दिया। फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक आतंकवादी हमला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2023, 01:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tel Aviv Shooting: इस्राइल के तेल अवीव में फायरिंग में तीन घायल, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर #World #International #TelAvivShooting #SubahSamachar