पानी की किल्लत से जूझ रहा स्वामी दयानंद अस्पताल, मरीज से लेकर स्टाफ तक परेशान

स्वामी दयानंद अस्पताल पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा है। परिसर में लगे करीब सात से आठ वाटर कूलर या तो खराब पड़े हैं या उनमें पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में पीने के पानी की ठीक से सप्लाई न होने से मरीज व तीमारदार प्यासे रह रहे हैं। तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल परिसर में वाटर कूलर, तो लगा हुआ है, लेकिन इसमें पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। पूर्वी दिल्ली का नामी अस्पताल होने की वजह से यहां दूर-दराज मरीज आते हैं, लेकिन स्थिति यह है कि अस्पताल परिसर में पानी तक की व्यवस्था नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानी की किल्लत से जूझ रहा स्वामी दयानंद अस्पताल, मरीज से लेकर स्टाफ तक परेशान #SubahSamachar