US-India Ties: 'मेरे भारत से घनिष्ठ संबंध, PM मोदी के साथ भी अच्छे रिश्ते'; लंदन दौरे पर ट्रंप ने मानी अहमियत
टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के साथ अच्छे संबंध होने की बात दोहराई। रूसी तेल व्यापार को लेकर बात करते हुए ट्रंप ने कहा किमैं भारत के बहुत करीब हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे करीबी मित्र हैं। मैंने पिछले दिनों जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनसे बात की थी। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और उन्होंने अच्छा बयान भी दिया था। #Watch | I am very close to India, I am very close to the PM of India. I spoke to him the other day. I wished him a happy Birthday. We have a very good relationship: #DonaldTrump, U.S. President pic.twitter.com/ZXrYqlckZamdash; DD News (@DDNewslive) September 18, 2025 (खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 17:22 IST
US-India Ties: 'मेरे भारत से घनिष्ठ संबंध, PM मोदी के साथ भी अच्छे रिश्ते'; लंदन दौरे पर ट्रंप ने मानी अहमियत #World #International #PmModi #DonaldTrump #TrumpModiFriendship #TrumpLondonVisit #InternationalNews #UsTariffOnIndia #WorldNews #SubahSamachar