Noida News: वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने सोसाइटी के गेट पर किया हंगामा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित 12वें एवेन्यू सोसाइटी में वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने गेट पर हंगामा किया। उनका आरोप है कि एजेंसी का कार्यकाल सोसाइटी में खत्म हो गया है। एओए ने बृहस्पतिवार को नई एजेंसी को सोसाइटी का जिम्मा दिया लेकिन पुरानी एजेंसी ने 110 से अधिक कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया है। उनका आरोप है कि एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि वेतन दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय उनकी नौकरी भी खत्म हो गई है। अब घर कैसे चलेगा। कर्मचारी सुबह सोसाइटी के गेट पर हंगामा कर रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची। उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों से बात करके वेतन देने की बात कही। एओए पदाधिकारियों का कहना है कि काम्स एजेंसी का उन्होंने पूरा भुगतान कर दिया है। अब आल्टा एजेंसी ने जिम्मा संभाल लिया है। एओए की ओर से किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं रोका गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने सोसाइटी के गेट पर किया हंगामा #EmployeesCreatedRuckusAtTheSocietyGateDueToNon-paymentOfSalary #SubahSamachar