Bihar News: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा पर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीआईजी, आईजी ,प्रमंडलीय आयुक्त एवं रेलवे एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, तथा संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं पूजा पंडालों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी । पिछले वर्ष पूरे राज्य में लगभग 16,000 मूर्तियाँ स्थापित की गई थीं, इस वर्ष भी मूर्ति स्थापना से पूर्व आयोजक संस्था को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा। मूर्ति स्थापना स्थल का पूर्व निरीक्षण जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा किया जाएगा ताकि कोई भी सांप्रदायिक तनाव या हिंसा की आशंका न रहे। पुलिस बल की तैनाती, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक सेवाएं जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकतम संख्या में हर पंडाल में कैमरे लगाए जाएंगे ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके। हर पूजा पंडाल पर स्थानीय थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। डीजे की ध्वनि एवं संचालन पर नियंत्रण रहेगा, क्योंकि अनियंत्रित ध्वनि भी विवाद का कारण बन सकती है। पुलिसकर्मियों को फुल बॉडी प्रोटेक्टर, नाइट विजन डिवाइसेस एवं हेलमेट मुहैया कराए जाएंगे। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई भी आपत्तिजनक सामग्री सामने आती है तो थाने में तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। पढे़ं;'डबल इंजन सरकार होने के बावजूद सीमांचल में घुसपैठ हो रही है', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कसा तंज हर जिले में शांति समिति की बैठक कराई जाएगी, जिसमें नए एवं युवा सदस्यों को शामिल किया जाएगा, ताकि समाज में शांति एवं भाईचारे का संदेश प्रसारित किया जा सके। हाल ही में नेपाल में हुई घटनाओं को देखते हुए नेपाल सीमा से लगे जिलों को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं । मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि दुर्गा पूजा का आयोजन राज्य में पूर्णतः शांतिपूर्ण, भव्य एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके। पिछले वर्षों में मूर्ति विसर्जन के दौरान मांस फेंकने अथवा छतों से पत्थरबाज़ी जैसी अप्रिय घटनाएं हुई थीं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस बार ऐसी घटनाओं से बचाव हेतु भौतिक सत्यापन किया जाएगा। विसर्जन के समय जिस समूह ने लाइसेंस लिया होगा उनके सदस्यों का होना आवश्यक होगा । मूर्ति विसर्जन के दौरान हर समूह की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से होगी। बैठक में डीजीपी विनय कुमार, एडीजी कुंदन कृष्णन एवं विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहेl दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियों की हुई समीक्षा आगामी त्योहारों के दौरान पटना सहित पूरे बिहार में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियों को लेकर विद्युत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंडालों और उसके आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंडालों का स्वंय दौरा करें और पंडाल संचालकों से बात करके सुनिश्चित करें कि सुरक्षा मानक का कड़ाई से पालन हो। बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार सहित मुख्यालय एवं फील्ड स्तर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सिंह ने सुरक्षा के लिहाज से विर्सजन के दौरान विसर्जन वाले सभी मार्गों पर विद्युत आपूर्ति को बंद रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विसर्जन वाले दिन इस बात का खास ख्याल रखा जाये कि विसर्जन से संबंधित मार्गों की बिजली आपूर्ति बंद रहे। विसर्जन पूरा होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छठ को लेकर भी बिजली निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियां शुरु कर देनी है। गौरतलब है कि त्योहारों के दौरान अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की स्थिति में उसके स्थान पर ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की भी तैयारी की गई है। इसके लिए ट्रांसफार्मर, ऑयल, ट्रांसफार्मर ढोने वाली ट्राली सहित सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था कर ली गई है। सभी 33 केवी तथा 11 केवी लाइनों के अलावा डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन का समुचित अनुरक्षण एवं मेंटेनेंस का काम नवरात्रि से पहले पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही रोड क्रॉसिंग अथवा भीड़ भाड़ वाले जगहों में गार्ड वायर लगाए जायेंगे। पढे़ं:पटना जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अब 07 अक्तूबर से, जानें कहां-कहां होंगे मैच विभाग की टीम द्वारा पूजा पंडाल के आसपास के इलाकों में घूम कर बिजली के ढीले एवं जर्जर तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। जहां कवर वायर नहीं है, वहां पर तार में सेपरेटर लगाया जा रहा है, ताकि किसी कारणवश तार टूटने की स्थिति में कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा पंडाल के संचालकों से वे अपने क्षेत्राधिन प्रत्येक पंडाल को अस्थाई विद्युत संबंध नियम के अनुसार देना सुनिश्चित करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #BiharNews #BiharHindiNews #BiharLatestNews #BiharViralNews #SubahSamachar