Meerut News: दोबारा जिंदगी शुरू करने के लिए जल स्तर कम होने का इंतजार

1.17 लाख क्यूसेक पर चल रहा गंगा का जलस्तर हस्तिनापुर। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में देखा जा रहा है। गंगा का जलस्तर घटने और बढ़ने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार की सुबह गंगा का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से नीचे पहुंच गया था परंतु शाम को एक बार फिर जल स्तर में वृद्धि होने से गंगा किनारे के आसपास के लोगों की चिंता बढ़ गई। अवर अभियंता घनश्याम ने बताया कि बिजनौर बैराज से बृहस्पतिवार की शाम 5:00 बजे गंगा का जलस्तर 1.17 लाख क्यूसेक और हरिद्वार से 1.38 लाख क्यूसेक चल रहा है। एक सितंबर को भी गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की गई थी। इस कारण गंगा का पानी बस्तोरा नारंग गांव में पहुंच गया था। एक सप्ताह बाद जलस्तर कम होने लगा था। अब चार दिन से फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इससे खादर क्षेत्र के लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। डेढ़ महीने से बाढ़ जैसे हालातों से जूझ रहे ग्रामीणों को अब दोबारा से जिंदगी शुरू करने के लिए गंगा का जलस्तर कम होने का इंतजार है।कई गांवों के जंगलों में अभी बाढ़ का पानी भरा होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खादर क्षेत्र में बाढ़ की त्रासदी से हजारों हेक्टेयर फसलें गल कर नष्ट हो गई हैं, जिनका तहसील प्रशासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। खादर क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के लोगों को बाढ़ से बड़ा नुकसान हुआ है। वह इस समय बड़ी मुश्किल से जूझ रहे हैं। कम होने के बाद फिर बढ़ जाता है जलस्तरहस्तिनापुर से चांदपुर मार्ग पर गंगा के दूसरी ओर हस्तिनापुर ब्लॉक का गांव खेड़ी कला स्थित है, जिसमें सैकड़ों परिवार रहते हैं। परंतु भीमकुंड गांव के समीप गंगा पुल का संपर्क मार्ग टूटने के कारण उन्हें इस टूटे संपर्क मार्ग से एक महीने से भी अधिक समय से जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा था। उनके आवागमन के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। अब ग्रामीणों ने स्वयं ही अस्थायी व्यवस्था कर आवागमन को बहाल किया है। जहां से वह अपनी जरूरत का सामान आदि लेने के लिए गुजरते हैं। बस्तोरा नारंग गांव के समीप भरा गंगा का पानी स्रोत संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दोबारा जिंदगी शुरू करने के लिए जल स्तर कम होने का इंतजार #WaitingForTheWaterLevelToRecedeToResumeLife #SubahSamachar