Agra News: टनकपुर-अछनेरा एक्सप्रेस से युवक के कटे दोनों पैर

कासगंज। सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह टनकपुर-अछनेरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए। जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सोरोंजी में सहावर गेट निवासी बादाम सिंह पुत्र अभिलाष सिंह मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान शराब के नशे में उसका पैर पटरी पर फिसल गया। इससे ट्रैक पर गिर पड़ा। इसी दौरान बदायूं की ओर से टनकपुर-अछनेरा एक्सप्रेस आ गई। युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरपीएफ, जीआरपी और सोरोंजी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को ट्रेन से ही सोरोंजी रेलवे स्टेशन लाया गया। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरोंजी पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोरोंजी कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि घायल के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। युवक के ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: टनकपुर-अछनेरा एक्सप्रेस से युवक के कटे दोनों पैर #Youth'sLegsChoppedOffByTanakpur-AchhneraExpress #SubahSamachar