Shimla: साइबर ठग ने एलन मस्क के नाम से फोन कर ठग लिए 11.87 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

साइबर ठग लोगों से धोखाधड़ी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी तरह के एक मामले में एक व्यक्ति को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के नाम से फोन आया। पीड़ित को करोड़ों की नकदी, सोना और उपहार का लालच दिया फिर 11.87 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएसएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिमला थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 18 जुलाई 2025 को एक ऑनलाइन एप्लीकेशन ब्राउजर करते समय कथित तौर पर एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। इसमें साइबर ठग ने उन्हें खुद को टेस्ला कंपनी का सीईओ एलन मस्क बताया। झांसा दिया कि यह एक नया टेस्ला मॉडल है। इसमें उन्हें एक कैश पैकेज, 23 मिलियन रुपये की कीमत का सोना और एक उपहार मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: साइबर ठग ने एलन मस्क के नाम से फोन कर ठग लिए 11.87 लाख रुपये, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CyberFraudShimla #SubahSamachar