झज्जर में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 407 ने किया था आवेदन, अब 152 पर लटकी तलवार
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट योजना के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। योजना के तहत काफी संख्या में लोगों ने योजना का लाभ लेने से या तो इंकार कर दिया है या फिर रिस्पांस नहीं दे रहे हैं। कुछ मामलों में फोन बंद होने और डेथ केस के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में लगभग 152 लोगों के योजना से दूरी बना ली है। नगर परिषद की तरफ से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट योजना के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लाभार्थियों के फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा था। इसके लिए 19 व 20 जनवरी अंतिम तिथि थी। योजना के अंतर्गत जिन पात्र आवेदकों ने अब तक अपना फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उन्हें नगर परिषद प्रशासन की ओर से 19 व 20 दिसंबर को बुलाया गया था। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत झज्जर में कुल 407 लाभार्थियों ने फ्लैट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। इनमें से अब तक केवल 255 आवेदकों का फिजिकल वेरिफिकेशन का काम पूरा किया जा चुका है जबकि 152 आवेदकों ने सत्यापन का काम नहीं करवाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
झज्जर में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 407 ने किया था आवेदन, अब 152 पर लटकी तलवार #SubahSamachar
