Bareilly News: छावनी परिषद शहर को देगा ऑडिटोरियम की सौगात, पर्यावरण संरक्षण पर भी होगा काम
बरेली के नेहरू सभागार में मंगलवार को हुई छावनी परिषद की बैठक में अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। आरएन टैगोर इंटर कॉलेज समेत सभी प्रमुख सरकारी भवनों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगाने और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, इससे पहले भी 10 अक्तूबर को आयोजित बैठक में भी इन्हीं मुद्दों पर मंथन हुआ था। ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैंट जनरल हॉस्पिटल के चार कमरों को नए आयुर्वेदिक सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया को हरी झंडी दी गई। अस्पताल में आधुनिक मेडिकल बेड और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी है। छावनी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने के लिए गोला बाजार चौक का नाम बदलकर धोपेश्वरनाथ चौक कर दिया गया है। मुख्य चौराहों पर एलईडी लाइटिंग और पार्कों के सुंदरीकरण के कार्य भी जल्द शुरू कराए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए होगा काम पर्यावरण संरक्षण के लिए गारबेज टू गोल्ड सेंटर और कचरा बैंक जैसी पहल के जरिये शून्य अपशिष्ट प्रबंधन के लक्ष्य पर काम होगा। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युगवीणा हॉल को नारी वस्त्रशाला में परिवर्तित किया जाएगा। यहां महिलाओं को सिलाई और वस्त्र उद्योग का पेशेवर प्रशिक्षण मिलेगा। वर्ष 2026 में शिखर बरेली स्पोर्ट्स मीट और सुरमई संध्या जैसे आयोजनों के जरिये खेलों और हरित परियोजनाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में कैंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन, नामित सभासद डॉ. वैभव जायसवाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
Bareilly News: छावनी परिषद शहर को देगा ऑडिटोरियम की सौगात, पर्यावरण संरक्षण पर भी होगा काम #CityStates #Bareilly #CantonmentBoard #Auditorium #SubahSamachar
