Kanpur: मैं डरा नहीं…बल्कि ठगों को ही उलझा दिया; साइबर अपराधियों को सफाईकर्मी ने सिखाया सबक, पढ़ें पूरा मामला
कानपुर में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच चौबेपुर ब्लॉक से जागरूकता का अनोखा मामला सामने आया है। यहां बहलोलपुर ब्लॉक में तैनात एक सफाईकर्मी ने अपनी सूझबूझ और जानकारी के दम पर खुद को साइबर ठगों का शिकार होने से बचा लिया। ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट और हनीट्रैप के जाल में फंसाकर हजारों रुपये ऐंठने की कोशिश की थी। सफाईकर्मी सचिन देव आनंद ने बताया कि साइबर ठगों ने पहले उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश की और बाद में व्हाट्सएप पर एक न्यूड वीडियो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ठगों ने उन्हें झूठे कानूनी केस में फंसाने की धमकी दी और मामले को रफा-दफा करने के बदले 31,500 रुपये की मांग की। सचिन ने बताया कि वह अक्सर समाचारों और सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर क्राइम के तरीकों के बारे में पढ़ते रहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
Kanpur: मैं डरा नहीं…बल्कि ठगों को ही उलझा दिया; साइबर अपराधियों को सफाईकर्मी ने सिखाया सबक, पढ़ें पूरा मामला #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar
