UP: राकेश टिकैत बोले- शंकराचार्य से बदसलूकी गलत, यह ऋषि-कृषि का देश, MSP पर कही ये बात
मुजफ्फरनगर जनपद में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रयागराज में शंकराचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए था। भारत ऋषि और कृषि का देश है। मान-सम्मान के साथ कराना चाहिए था स्नान बिलारी में दिए गए बयान में टिकैत ने कहा कि शंकराचार्य को रोकने का तरीका पूरी तरह गलत था। पुलिस को चाहिए था कि मान-सम्मान के साथ उनका स्नान कराती। उन्होंने कहा कि संतों की नाराजगी देश के लिए संकट बन सकती है। यह भी पढ़ें:UP:'मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी', संग्रह अमीन के 1 मिनट 18 सेकंड के आखिरी ऑडियो में चार कत्ल और सुसाइड का राज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
UP: राकेश टिकैत बोले- शंकराचार्य से बदसलूकी गलत, यह ऋषि-कृषि का देश, MSP पर कही ये बात #CityStates #Muzaffarnagar #RakeshTikaitStatement #MuzaffarnagarNews #ShankaracharyaControversy #Bku #राकेशटिकैतबयान #मुजफ्फरनगरन्यूज #शंकराचार्यविवाद #भाकियू #एमएसपीगारंटीकानून #किसानआंदोलन #SubahSamachar
