Agra News: प्रेमिका और महंगे शौक के चक्कर में अपराध कर रहे युवा
आगरा। प्रेमिका के चक्कर में फैक्टरी में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी प्रेमिका को महंगे गिफ्ट देने, घुमाने और शादी कर सेटल होने के चक्कर में युवा भविष्य बर्बाद कर चुके हैं। रोजर फैक्टरी में चोरी की साजिश रचने वाले अनुपम के साथ भी ऐसा ही था। प्रेमिका अच्छे कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। यूट्यूब पर चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इंफ्लुएंसर के रूप में खुद को स्थापित कर रही थी। उसका रहन-सहन हाईप्रोफाइल था। अपनी नौकरी से वह उसके साथ बराबर से नहीं चल पा रहा था। उसके साथ जीवन बिताने के लिए उसने यह कदम उठा लिया। जेल जाने के दौरान उसकी आंखों में आंसू थे। वह माफ करने की गुहार भी लगा रहा था। पूर्व में सामने आ चुके हैं मामले- जनवरी 2020 में हरीपर्वत पुलिस ने स्नातक द्वितीय वर्ष के एक छात्र को पर्स लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह अपनी चार गर्लफ्रेंड्स को महंगे गिफ्ट देने के लिए लूटपाट करता था। उसके पास से लूटे गए तीन पर्स, एक चोरी की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए थे।- फरवरी 2020 में आगरा पुलिस ने महिला की हत्या कर लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। उसने महिला से लूटे गए 2.46 लाख रुपये से अपनी गर्लफ्रेंड को नैनीताल घुमाया था और उसकी पसंद की एक मोटरसाइकिल खरीदी थी।- 18 फरवरी 2021 की रात जगनेर रोड पर छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड की मांगें पूरी करने के लिए एक मोटर शोरूम से शटर के ताले तोड़कर 1.15 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल फोन चुराए थे। - शाहगंज के शिवाजीनगर में 10 जून 2023 को जूता कारोबारी की भतीजी के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड व उसके दोस्त ने मौसी के घर से 70 लाख रुपये की चोरी की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:11 IST
Agra News: प्रेमिका और महंगे शौक के चक्कर में अपराध कर रहे युवा #YouthsCommittingCrimesDueToGirlfriendAndExpensiveHobbies #SubahSamachar
