Kotdwar News: फाल्ट आने से दुगड्डा व ग्रामीण क्षेत्रों में गुल रही बिजली

मौसम सामान्य होने पर किया जा सका मरम्मत कार्य, बिजली आपूर्ति से मिली राहतदुगड्डा (कोटद्वार)। ऊर्जा निगम की उच्च क्षमता की विद्युत लाइन में फाल्ट होने से शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से क्षेत्र की बत्ती रात भर गुल रही। कर्मचारियों ने बमुश्किल फाल्ट की तलाश कर उसे दुरुस्त किया। बिजली मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार दोपहर बाद तेज हवा चलने के दौरान दुगड्डा फीडर से संचालित 11 केवी क्षमता की विद्युत लाइन में फाल्ट होने से गोदी छोटी गांव से आगे की बिजली गुल हो गई। बारिश होने और हवा चलने के कारण फाल्ट की तलाश करने में लगे विद्युत कर्मचारियों को देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी। जंगल के बीच से विद्युत लाइन गुजरने के कारण क्षेत्र में वन्यजीवों का खतरा होने से रात में कार्य करना संभव नहीं था।शनिवार को विद्युत कर्मियों को दुगड्डा ब्लाॅक मुख्यालय के निकट 11 केवी क्षमता की विद्युत लाइन में फाल्ट मिला। जिसके कारण दुगड्डा ब्लाॅक मुख्यालय, रिजॉर्ट्स, साझासैंण, नाथूपुर, मोड़ाखाल, वनविभाग के क्रू स्टेशन में शुक्रवार शाम से ही अंधेरा पसरा रहा। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।यूपीसीएल के अवर अभियंता कमल रावत ने बताया कि शुक्रवार को 11 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट होने से गोदी छोटी गांव से आगे के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। मौसम खराब होने के कारण देर शाम तक फाल्ट नहीं मिल पाया था। शनिवार को मौसम सामान्य होने पर एचटी लाइन का एक डिस्क पंक्चर मिला। फाल्ट दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: फाल्ट आने से दुगड्डा व ग्रामीण क्षेत्रों में गुल रही बिजली #AFaultCausedAPowerOutageInDugaddaAndSurroundingRuralAreas. #SubahSamachar