Gurugram News: सेक्टर-37डी रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग

न्यू गुरुग्राम। सेक्टर-37 डी रेलवे फाटक सेक्टर-37डी, 37सी, सेक्टर-99, 99ए व आसपास के इलाके द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने की मुख्य सड़क है। इससे रेलवे फाटक पर रोजाना भारी संख्या में वाहनों का आवाजाही होती है, जिससे कारण यहां लंबा जाम की स्थिति बन जाती है। इससे ऑफिस, स्कूल और कॉलेज आने जाने वाले लोगों को कई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय रमेश, मोहन और संदीप का कहना है कि इस रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक बंद होने के कारण कई मिनटों तक फंसे रहना पड़ता है। वहीं, कई बार एक साथ दो ट्रेनों के आने से इंतजार और भी लंबा हो जाता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर या अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि यातायात सुचारू हो सके और लोगों को राहत मिल सके। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सेक्टर-37डी रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग #DemandForConstructionOfFlyoverAtSector-37DRailwayCrossing #SubahSamachar