मिर्जापुर धर्मांतरण: मास्टरमाइंड इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
जिम में दोस्ती कर धर्मान्तरण कराने के मामले में मुख्य आरोपी सरगना इमरान को दिल्ली एयरपोर्ट से इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार कर लिया है। इमरान को शुक्रवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। दिल्ली पुलिस की सूचना पर मिर्जापुर पुलिस शनिवार की सुबह दिल्ली पहुंची। उसे रिमांड पर लेकर वापस आ रही है। पटियाला कोर्ट में पेश करने के बाद मिर्जापुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे मिर्जापुर आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 15:11 IST
मिर्जापुर धर्मांतरण: मास्टरमाइंड इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार #SubahSamachar
