रायबरेली में हिंसक कुत्तों की दहशत, एक दिन में 200 से अधिक लोगों ने लगवाई एआरवी
रायबरेली में हिंसक कुत्तों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को 54 लोग जिला अस्पताल की ओपीडी में एंटी रेबीज वेनम (एआरवी) की पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे। ओपीडी व इंजेक्शन कक्ष में एआरवी लगवाने के लिए अपरान्ह 2 बजे तक भीड़ रही। दिनभर में नए व पुराने मरीजों को मिलाकर करीब 200 से अधिक लोगों ने एआरवी लगवाई। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ शर्मा की ओपीडी में 54 से अधिक नए मरीज एआरवी लगवाने के लिए पहुंचे। इसमें अतुल (21), रामभवन (24), अभिनव (13), रामकुमार (76), अली (14), फरजाना (38), सीमा (37) आदि लोग कुत्तों के हमले में जख्मी होने के बाद एआरवी लगवाने अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को रेबीज संक्रमित किसी जानवर ने काट लिया हो तो उसे 72 घंटे के भीतर वैक्सीन की डोज अवश्य ले लेना चाहिए। कुत्ता काटने वाले स्थान को कम से कम 10 से 15 मिनट तक साबुन या डिटॉल से अच्छे से धोकर साफ जरूर कर लें। उसके तुरंत बाद रैबीज की वैक्सीन लगवानी चाहिए। ठंड बढ़ने के कारण कुत्ते हिंसक व आक्रामक हैं। इनसे बचकर रहना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 15:13 IST
रायबरेली में हिंसक कुत्तों की दहशत, एक दिन में 200 से अधिक लोगों ने लगवाई एआरवी #SubahSamachar
