Gurugram News: समस्याओं के समाधान के लिए निगमायुक्त से किया आग्रह

गुरुग्राम। नगर निगम वार्ड-9 की सरस्वती एंक्लेव कॉलोनी में एक वर्ष से व्याप्त समस्याओं का समाधान नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देश से कराया जा रहा है। क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के वाइस चेयरमैन रणवीर अत्री का कहना है कि अंजना कॉलोनी की 5 गलियों व शनि मंदिर के आसपास की गलियों की समस्या का समाधान हो चुका है, लेकिन सफाई व्यवस्था अभी भी चरमराई हुई है। उनका कहना है कि निगम के कर्मचारी नियमित रूप से सफाई करने के लिए नहीं आ रहे हैं। इसके कारण कॉलोनीवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निगमायुक्त व संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि कॉलोनी में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोग सुकून से रह सकें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 15:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: समस्याओं के समाधान के लिए निगमायुक्त से किया आग्रह #RequestedTheMunicipalCommissionerToResolveTheProblems #SubahSamachar