Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका के भाई को पीटा, मचा बवाल; भीड़ ने किया हंगामा, बाइक तोड़ी

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मिनी बाइपास स्थित विपिन चौराहे पर बृहस्पतिवार रात जबर्दस्त हंगामा हो गया। गुरुग्राम से पति व बच्चे को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी संग जिम में ट्रेनर का काम कर रही युवती को ले जाने की कोशिश में उसके भाई की पिटाई कर दी गई। युवती के भाई व परिजनों के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा व नारेबाजी की। तीन घंटे बाद पुलिस ने देर रात भीड़ को हटाया। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। कर्मचारी नगर निवासी युवती की शादी छह साल पहले मैनपुरी जिले के किशनी इलाके में हुई थी। उसके पति हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। युवती का पांच साल का बेटा भी है। वह पति के साथ गुरुग्राम में ही रह रही थी। बताते हैं कि युवती छह महीने पहले पति से विवाद करके मायके आ गई। यहां वह मिनी बाइपास स्थित अभय उपाध्याय के एयू फिटनेस जिम में बतौर ट्रेनर नौकरी करने लगी। पति ने गुरुग्राम में दर्ज कराई थी गुमशुदगी युवती के भाई के मुताबिक, यहां दूसरे जिम ट्रेनर शोएब ने उनकी बहन को फुसला लिया। उन लोगों ने शोएब के साथ बहन को देखा तो अक्तूबर में उसे उसके पति के पास गुरुग्राम पहुंचा दिया। इसी महीने की शुरुआत में उसकी बहन दोबारा गुरुग्राम से चली आई। इस बार वह अपने बेटे को भी वहीं सेक्टर 68 में ससुराल में छोड़ आई। तब बहनोई ने पांच नवंबर को सेक्टर-65 थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। तभी से वह लोग बहन को तलाश कर रहे थे। भीड़ ने बाइक तोड़ी भाई ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बहन कुछ दिनों तक शोएब के साथ बाहर रही, फिर वह बरेली आ गई है और दोनों उसी जिम में मौजूद हैं। शाम सात बजे युवती का भाई जिम पहुंचा तो वहां उसे बहन मिल गई। वह उसे खींचकर साथ ले जाने लगा तो शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय आ गए। इन दोनों ने जिम में मौजूद अपने गुर्गों के साथ मिलकर युवती के भाई की पिटाई कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 05:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका के भाई को पीटा, मचा बवाल; भीड़ ने किया हंगामा, बाइक तोड़ी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Police #Ruckus #LoveAffair #Crime #SubahSamachar