हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में हुई है वोट चोरी: विनेश फोगाट

जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि इस बार सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में वोट चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिना सबूतों के वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया है। उनके पास भी कुछ पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वह जल्द ही जनता के सामने उजागर करेंगे। विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि देशभर में हुए हालिया चुनावों में जिस तरह से मतदान प्रतिशत की जानकारी अब तक चुनाव आयोग द्वारा साझा नहीं की गई है, वह गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान होती है, और अगर चुनाव आयोग इस पर स्पष्टीकरण नहीं देता, तो जनता के मन में संदेह और गहरा होगा। विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बिहार में वोट चोरी नहीं हुई, तो वहां निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश की जनता की आवाज़ उठा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के वोट की कीमत सबसे ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इस मुद्दे को पूरे दमखम से उठाएंगे ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में हुई है वोट चोरी: विनेश फोगाट #SubahSamachar