फतेहाबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया लिखित ज्ञापन
गांव ललूवाल के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए राशि न मिलने के कारण मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम एसडीएम आकाश शर्मा को लिखित ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए ताकि वे अपने मकान बना सकें। इस बारे में ग्रामीण अधिवक्ता सुनेहा ने बताया कि पिछले करीब 10 साल से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत सरकार की सबसे अच्छी योजना है जिसका आस-पास के जिले में लोगो को लाभ मिल रहा है लेकिन उनके गांव को वंचित रखा जा रहा है। इस बारे में एसडीएम आकाश शर्मा ने बताया कि पंचायत विभाग के अधिकारी से बात कर जानकारी ली गई है ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके यदि ये योग्य होंगे तो उन्हें इसका लाभ दिलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:00 IST
फतेहाबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया लिखित ज्ञापन #SubahSamachar
