Muzaffarnagar: मंसूरपुर में दोस्त ने की युवक की चाकू से हत्या, गांव बोपाड़ा में सनसनी
मुजफ्फरनगर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बोपाड़ा में एक युवक की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक दीपक (34) और आरोपी सोनू (37) दोनों दोस्त थे। शुक्रवार दोपहर को सोनू, दीपक के घर पहुंचा। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सोनू ने पास रखे चाकू से दीपक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की और आरोपी सोनू की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 17:32 IST
Muzaffarnagar: मंसूरपुर में दोस्त ने की युवक की चाकू से हत्या, गांव बोपाड़ा में सनसनी #SubahSamachar
