UP: गणतंत्र दिवस पर 'आजादी की बधाई', बिजनौर में सपा विधायक से हुई भारी चूक या जुबान लड़खड़ाई, हो रही जगहंसाई
बिजनौर जनपद के नगीना में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की जगह आजादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस चूक के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है और लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 17:33 IST
UP: गणतंत्र दिवस पर 'आजादी की बधाई', बिजनौर में सपा विधायक से हुई भारी चूक या जुबान लड़खड़ाई, हो रही जगहंसाई #CityStates #Bijnor #ManojParasViralVideo #RepublicDayControversy #SpMlaStatement #NaginaNews #ViralPoliticalVideo #मनोजपारसवीडियोवायरल #गणतंत्रदिवसविवाद #सपाविधायकबयान #SubahSamachar
