Dehradun News: आरक्षित वन क्षेत्र में बनाई गोशाला को तोड़ा

कालसी। चकराता वन प्रभाग की ओर से बामनवाला में मंगलवार को आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। वन प्रभाग की रिवर रेंज तहत बामनवाला में एक स्थानीय व्यक्ति की ओर से आरक्षित वन क्षेत्र में पक्की गोशाला का निर्माण किया गया था। उपप्रभागीय वनाधिकारी राजीव नयन नौटियाल ने बताया बामनवाला निवासी सूरत सिंह कंपार्टमेंट नंबर 15 में पक्का निर्माण कार्य किया गया था। डीएफओ चकराता ने अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किए जाने के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम में रेंजर विजय सिंह नेगी, कमलनयन जखमोला, कौर सिंह, रणवीर सिंह भंडारी आदि शामिल थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: आरक्षित वन क्षेत्र में बनाई गोशाला को तोड़ा #TheCowshedBuiltInTheReservedForestAreaWasDemolished. #SubahSamachar