Bijnor: गणतंत्र दिवस पर 'आजादी की बधाई', सपा विधायक मनोज पारस से हुई चूक या जुबान लड़खड़ाई

सपा विधायक मनोज पारस ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी देश के आजाद होने की बधाई‚ सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद हो रही जग हंसाई फ़ोटो खबर नगीना-27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय सपा विधायक मनोज पारस द्वारा देश की आजादी की बधाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विधायक द्वारा गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। विधायक मनोज पारस का कहना है कि आजादी के बाद संविधान लागू होने के बाद ही हमें पूर्ण आजादी मिली थी‚ पता नहीं वीडियो की एडिटिंग में पूर्ण शब्द कहां गायब हो गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय सपा विधायक मनोज पारस का क्षेत्र वासियों को बधाई संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके मुंह से निकले शब्दों में एक भारी चूक सामने आई है। विधायक गणतंत्र दिवस की बधाई देने के बजाए स्वतंत्रता दिवस (आजादी) की बधाई देते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि विधायक का दावा है कि उनका कहने का मकसद यह था कि देश को पूर्ण आजादी आज के दिन मिली थी, एडिटिंग में पूर्ण शब्द रह गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: गणतंत्र दिवस पर 'आजादी की बधाई', सपा विधायक मनोज पारस से हुई चूक या जुबान लड़खड़ाई #SubahSamachar