Kanpur News: अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ी जेसीबी,मामला दर्ज

।संवाद न्यूज़ एजेंसीकानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के अखरी गांव में लंबे समय से चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।कार्रवाई के दौरान खनन में लगी एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।इसी दौरान एक डंपर चालक भी वाहन लेकर भागने में सफल रहा।छापेमारी के बाद जब्त जेसीबी को पुलिस थाने ले आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान होता है और पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ता है।इसलिए दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम फरार चालकों की तलाश कर रही है।उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pakdi jcb riport



Kanpur News: अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ी जेसीबी,मामला दर्ज #PakdiJcbRiport #SubahSamachar