VIDEO: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026...आगरा में बनेगा हाईटेक कंट्रोल रूम, 160 केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं । जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां से परीक्षा की पूरी निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वहीं लाइव मॉनिटरिंग के लिए बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। फिलहाल कंट्रोल रूम के लिए लाइन बिछाने और तकनीकी व्यवस्था का काम किया जा रहा है| इस कंट्रोल रूम से जिले में बनाए गए 160 परीक्षा केंद्रों की सीधी निगरानी की जा सकेगी, ताकि परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन और पारदर्शी बनाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026आगरा में बनेगा हाईटेक कंट्रोल रूम, 160 केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर #SubahSamachar