UP: संस्कृति मंत्री जयवीर बोले- काशी व अयोध्या के बाद मथुरा-वृंदावन में भी आध्यात्मिक विकास की नई गाथा
Pindra Mahotsava:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में काशी कॉरिडोर के माध्यम से काशी का भव्य कायाकल्प हुआ है और विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन भी उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक विकास त्रिकोण के सशक्त केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहे हैं, जहां राधे-राधे की गूंज के साथ संस्कृति, आस्था और विरासत की नई चेतना प्रदेश की पहचान को और मजबूत कर रही है। यह बात पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वाराणसी में चल रहे पिंडरा महोत्सव में उद्घाटन के दौरान कही, उन्होंने पिंडरा महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आध्यात्मिक चेतना और ऐतिहासिक परंपराओं के संवर्धन का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार संस्कृति, परंपरा और भारतीय मूल्यों के संरक्षण के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। काशी में जन्म लेना सौभाग्य की बात है, यह मोक्षदायिनी भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी कॉरिडोर के माध्यम से काशी का भव्य कायाकल्प हुआ और विकास की नई गाथा लिखी गई। साथ ही, 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण देश के लिए गर्व का विषय है, जिसका श्रेय मोदी-योगी सरकार को जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 16:44 IST
UP: संस्कृति मंत्री जयवीर बोले- काशी व अयोध्या के बाद मथुरा-वृंदावन में भी आध्यात्मिक विकास की नई गाथा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar
