मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 227 जोड़े लेंगे फेरे, VIDEO
गरीब कन्याओं के विवाह में सहारा बनने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तीन साल बाद 31 जनवरी को राजकीय पालिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित की जा रही है। इसमें 222 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण बीच विवाह के बंधन में बंधेंगे। वहीं, सामूहिक विवाह योजना में 5 मुस्लिम जोड़े निकाह पढ़ेंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक अमला पूरे दिन शादी की तैयारी में जुटा रहा। सामूहिक विवाह योजना को लेकर पिछले साल से कवायद चल रही है। इसको लेकर डीएम ने सभी तहसील व ब्लाक के कर्मचारियों को पात्रों की तलाश के लिए लगाया था। उन्होंने आयोजन के लिए समिति का भी गठन किया था। शादी के जोड़े में शामिल होने वाले युवक व युवतियों का बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी होने के बाद ही बैठाया गया था। जिले में सामूहिक विवाह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के बाद ठप हो गई थी। शासन की तरफ से 1300 जोड़े के शादी का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक विवाह से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। इसमें होर्डिंग्स, पोस्टर, टेंटेज, कैटरिंग, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल कैंप, सुरक्षा व्यवस्था एवं कंट्रोल रूम की स्थापना सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाएं शामिल हैं। मेडिकल कैंप में चिकित्सकों एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 16:42 IST
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 227 जोड़े लेंगे फेरे, VIDEO #SubahSamachar
