Ayodhya News: धन्नीपुर में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
सोहावल। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सोहावल क्षेत्र में बिना स्वीकृति के विकसित की जा रही चार कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान के तहत लगभग 1200 बिस्वा भूमि को मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 24 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह जमीन खिरौनी नगर पंचायत और ग्राम सभा के अंतर्गत हैं। प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोहावल क्षेत्र में ऐसी करीब 29 जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां प्रॉपर्टी डीलरों की ओर से नियमों का उल्लंघन कर जमीनों पर प्लॉटिंग की जा रही थी और मनमाने ढंग से बिक्री की जा रही थी। पहले दिन की कार्रवाई में धन्नीपुर में मस्जिद के सामने मो. नईम की 300 बिस्वा, मित्रसेन यादव (कतरौली) की 300 बिस्वा, मोहम्मद मोइनुद्दीन (रौनाही पड़ाव) की 400 बिस्वा और मिर्जा जीशान (सोहावल चौराहा) की 200 बिस्वा भूमि पर की गई प्लॉटिंग को बुलडोजर से ढहा दिया गया।अवैध प्लॉटिंग पर प्राधिकरण की पैनी नजरयह अभियान अवैध निर्माण और जमीनों के गोरखधंधे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी सूरत में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुक्त कराई गई भूमि को सरकारी योजनाओं में उपयोग में लाया जाएगा। इस कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।अयोध्या में अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, आधा दर्जन स्थानों पर कार्रवाईसोहावल। तहसील क्षेत्र के सुचितागंज खिरौनी नगर पंचायत में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने ले आउट प्लान पास कराए बिना प्लॉटिंग कर जमीन की बिक्री करने वाले आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान लगभग पचास बीघे की बाग की जमीन पर तैयार की गई एक फुट ऊंची बाउंड्री को भी ध्वस्त किया गया।विभागीय असिस्टेंट इंजीनियर, अवर अभियंता के साथ पहुंची छह सदस्यीय टीम ने मिर्जा बिल्डर्स की कालोनी, सोनू, मुकेश, नईम और दो अन्य स्थानों को निशाने पर लिया। विभाग द्वारा सीधे तौर पर बुलडोजर की कार्यवाही किए जाने के आरोप पर टीम प्रभारी राकेश तोमर ने कहा कि विभाग द्वारा पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एक दर्जन से अधिक स्थानों को प्लॉटिंग कर बिक्री करने तथा उन पर मकान बनाने को लेकर चिह्नित किया गया है। कुछ को नोटिस भेज दिया गया है और शेष पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।भू-माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारीविगत कई वर्षों से फल पट्टी घोषित क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा लगातार प्लॉटिंग की जा रही थी, जिस पर तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ था। कोर्ट के आदेशानुसार धन्नीपुर मस्जिद को पांच एकड़ जमीन मिलने के बावजूद अधिकारियों की नाक के नीचे प्लॉटिंग कर बिक्री होती रही। तीन वर्ष पूर्व आधा दर्जन ग्रामसभाओं को नगर पंचायत सुचितागंज खिरौनी में तब्दील कर दिया गया था, तब भी इस मामले को नजरअंदाज किया गया। अब निर्मित गरीब तबके के मकान मालिकों को भविष्य में नियमों के उल्लंघन पर ध्वस्तीकरण का भय सताने लगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 16:43 IST
Ayodhya News: धन्नीपुर में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर #BulldozersDemolishedIllegalPlotsInDhannipur #SubahSamachar
