Ayodhya News: निष्पक्ष जांच के लिए धरने पर बैठीं विधायक, प्रशासन ने दिया आश्वासन

अयोध्या। हैदरगंज और तारुन थाना क्षेत्रों में आंदोलनकारियों पर दर्ज एफआईआर के विरोध में शुक्रवार को गांधी पार्क में आयोजित न्याय महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में कुर्मी समाज और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्र हुए। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि कुर्मी समाज जिसके साथ खड़ा हो जाता है, प्रदेश में उसी की सरकार बनती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज इसी समाज को न्याय के लिए महापंचायत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन एफआईआर वापस लेने और निष्पक्ष जांच का लिखित आश्वासन नहीं देगा, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने प्रशासन को दोपहर 2:30 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। हालात की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी दोपहर करीब 2:30 बजे गांधी पार्क पहुंचे और विधायक पल्लवी पटेल से वार्ता की। एसपी ग्रामीण ने भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, विधायक अपने रुख पर अड़ी रहीं और समाधान के लिए लिखित आश्वासन की मांग करती रहीं। इसके बाद सीओ पीयूष पाल मौके पर पहुंचे और प्रशासन की ओर से लिखित पत्र सौंपा। थाना हैदरगंज मामले की विवेचना सही ढंग से होगी और नामजद दिलीप वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई केवल दोष सिद्ध होने की स्थिति में ही की जाएगी। लिखित आश्वासन मिलने के बाद महापंचायत में शामिल लोगों का आक्रोश शांत हुआ और धरना समाप्त किया गया। यह है पूरा मामलाथाना तारुन का यह पूरा मामला शिवकुमार वर्मा से जुड़ा है। कुछ दिन पहले शिवकुमार वर्मा के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रकरण में पुलिस ने 95 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इनमें माफिया और हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे दिलीप वर्मा का नाम भी शामिल है। इसी मामले को वापस लेने और निर्दोषों को राहत देने की मांग को लेकर गांधी पार्क में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान विधायक पल्लवी पटेल धरने पर बैठ गई, जिससे माहौल और अधिक गर्म हो गया। सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि निर्दोषों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। वहीं, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दिलीप वर्मा के खिलाफ 51 आपराधिक रिपोर्ट दर्ज हैं। न्याय महापंचायत में मौजूद लोग- संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: निष्पक्ष जांच के लिए धरने पर बैठीं विधायक, प्रशासन ने दिया आश्वासन #TheMLASatOnADharnaDemandingAnImpartialInquiry;TheAdministrationGaveAssurances #SubahSamachar