एजेंसी और कंप्यूटर सेंटर में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार; VIDEO

कोइरौना पुलिस ने टीवीएस एजेंसी और कंप्यूटर सेंटर में हुए चोरी की घटना में शामिल नारेपार पैगहा निवासी सूरज तिवारी उर्फ बाबा व आनंद सिंह उर्फ अनुज को सीतामढ़ी से बृहस्पतिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने बैट्री, सीलिंग फैन, इनवर्टर, हेलमेट, सीएफएल बल्व, सोलर पैनल व चोरी में शामिल बाइक बरामद की है।महुआरी जंगीगंज निवासी विनय कुमार मिश्र ने तहरीर में कहा कि पैगहा नारेपार में उसकी टीवीएस की एजेंसी है। 22 और 23 सितंबर 2025 की रात में एजेंसी से बैट्री, इनवर्टर, हेलमेट, डिनर सेट, प्रेस मशीन, अपाचे बेलकम, राइडर वेलकम, एसेसरीज स्मार्ट वाच, इयर बर्ड, नेक बैंड, पावर बैंक चोर उठा ले गए। वहीं हंडिया थाना के भेलसी निवासी अतुल कुमार कोईरौना थाने में तहरीर दी कि नारेपार पैगहा (सीतामढ़ी) धनतुलसी जंगीगंज मार्ग पर कंप्यूटर सेंटर चलाता है। 23 दिसंबर 2025 की रात चोरों ने ताला तोड़कर सेंटर में रखे दो बैट्री, दो इनवर्टर, कैमरा डीवीआर, दो पैनल (सोलर), चार लैपटाप उठा ले गए। पुलिस ने चोरों की तलाश में जुटी थी। बीती रात सीतामढ़ी में संदिग्ध चोरों के होने की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर सूरज तिवारी उर्फ बाबा व आनंद सिंह उर्फ अनुज को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने चोरी करने की बात स्वीकार की है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एजेंसी और कंप्यूटर सेंटर में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार; VIDEO #SubahSamachar