Una: दियोली गांव के ऑटो चालक चिंटू ने बुजुर्ग के गुम हुए पांच हजार रुपये लौटाए
नए साल के पहले ही दिन घनारी तहसील में मानवता और ईमानदारी की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। दियोली गांव के ऑटो चालक चिंटू ने 79 वर्षीय बुजुर्ग के गुम हुए पूरे 5 हजार रुपये उन्हें सुरक्षित लौटाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। जानकारी के अनुसार जौड़बड़ निवासी 79 वर्षीय केके शर्मा अपने निजी कार्य से गगरेट क्षेत्र की तहसील घनारी पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी जेब से लगभग 5 से 6 हजार रुपये गिर गए, जिसका उन्हें बाद में पता चला। पैसे गुम हो जाने से बुजुर्ग काफी परेशान हो गए और तहसील परिसर में इधर-उधर तलाश करने लगे।उनकी परेशानी देख वहां मौजूद लोगों ने बातचीत की। इसी बीच दियोली गांव के ऑटो चालक चिंटू ने बुजुर्ग से पूछा कि कितनी राशि गुम हुई है। रकम सुनते ही चिंटू ने बताया कि उसे तहसील परिसर में कुछ रुपये मिले हैं। इसके बाद उसने बिना किसी संकोच के पूरे 5 हजार रुपये बुजुर्ग को सौंप दिए। पैसे वापस मिलते ही बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होंने चिंटू का आभार व्यक्त किया। इस ईमानदार कार्य की तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने भी जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि आज के समय में ऐसी ईमानदारी दुर्लभ है और समाज के लिए प्रेरणादायक है। दियोली के चिंटू का यह कदम साबित करता है कि इंसानियत, सच्चाई और नैतिकता आज भी समाज में जीवित हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:23 IST
Una: दियोली गांव के ऑटो चालक चिंटू ने बुजुर्ग के गुम हुए पांच हजार रुपये लौटाए #SubahSamachar
