बरेली में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में बुधवार आधी रात के बाद पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने सूफी टोला निवासी रिजवान उर्फ पिन्ना और सैलानी के जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों पशु तस्कर हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:33 IST
बरेली में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल #SubahSamachar
