VIDEO: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी...पुलिस ने गैंग का किया भंडाफोड़, दो शातिर दबोचे

आगरा में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह के दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी क्राइम आदित्य सिंह ने बताया कि साइबर थाना में दर्ज प्राथमिकी की जांच में सामने आया कि गैंग ने छह राज्यों के हजारों लोगों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। आगरा के कई लोगों से आरोपियों ने करोड़ों रुपये ठगे थे। आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट और देशभर में सेमिनार आयोजित कर क्रिप्टो में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। अपनी ही साइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को निवेश पर मुनाफा दर्शाते थे। अच्छी रकम जमा होने के बाद दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते थे। पुलिस ने गैंग के दो मास्टरमाइंड विनय और विनोद को गिरफ्तार किया है। विनोद पर बागपत में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। ठगी की रकम से विदेश में किए गए निवेश, बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगीपुलिस ने गैंग का किया भंडाफोड़, दो शातिर दबोचे #SubahSamachar