घर के पीछे रास्ते से घुसे चोरों ने उड़ाया नगदी समेत करीब तीन लाख के जेवरात
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के चौकी क्षेत्र बिजौरा के डोमसरा गांव निवासी शीला के घर में मंगलवार की रात घर के पीछे से घुसे चोरों ने बीस हजार नगदी समेत कुल करीब तीन लाख के जेवरात उड़ा ले गए। बुधवार को सुबह चोरी के घटना की जानकारी हुई तो 112 पर फोन कर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर वापस चली गई। पीड़ित शीला ने बिजौरा चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।वहीं चौकी प्रभारी जय प्रकाश प्रसाद ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है वैसे पुलिस जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 13:01 IST
घर के पीछे रास्ते से घुसे चोरों ने उड़ाया नगदी समेत करीब तीन लाख के जेवरात #SubahSamachar
