नगर निगम सदन में मेयर बोले- जल निगम से पूरा झांसी परेशान, खोदाई से बर्बाद हो गईं सड़कें, पानी भी नहीं आ रहा

महानगर में जगह-जगह खुदी सड़कों से जनता को आवागमन में हो रही परेशानी के मुद्दे पर भी जल निगम के अफसरों को पार्षदों ने घेरा। कहा कि खोदाई से सड़कें बर्बाद हो गई हैं। पानी भी नहीं आ रहा है। पार्षद रामकुमारी यादव ने कहा कि पंचवटी क्रॉसिंग से उनाव गेट मुक्तिधाम जाने वाला मार्ग जर्जर हो चुका है। गड्ढे हो जाने से लोग गिर रहे हैं। पार्षद रितिका तिवारी ने कहा कि उनके वार्ड में भी पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोदने के बाद गड्ढे हो गए हैं। लाइन डलने के बावजूद पानी नहीं आ रहा है। मेयर बिहारी लाल आर्य ने भी कहा कि जल निगम से पूरा झांसी परेशान है। नगर निगम से बिना एनओसी लिए सड़क खोदी जा रही हैं। जल निगम के अधिशासी अभियंता मुकेश पाल का नाम लेकर बोले कि इनकी शिकायत शासन स्तर पर की जाएगी। पार्षदों के सवालों के जवाब में अधिशासी अभियंता ने बताया कि अमृत फेज-एक के तहत 265 किलोमीटर लाइन डली है और 19 हजार घरों में पानी पहुंच रहा है। जबकि, फेज-दो के तहत 248 किलोमीटर लाइन डली है और 11 हजार घरों में पानी पहुंच रहा है। टूटी सड़कों के संबंध में तीन विभागों की संयुक्त समिति गठित है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर काम होगा। ठेकेदार का 30 फीसदी पैसा रोककर रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नगर निगम सदन में मेयर बोले- जल निगम से पूरा झांसी परेशान, खोदाई से बर्बाद हो गईं सड़कें, पानी भी नहीं आ रहा #SubahSamachar