एचपीएसईबी पेंशनर संघ ने 75 साल पूरे कर चुके पेंशनरों को किया सम्मानित

एचपीएसईबी पेंशनर संघ की नाहन यूनिट ने राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर संयम होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें 75 साल की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिरमौर जिला पेंशनर वरिष्ठ कल्याण संघ के पूर्व अध्यक्ष राम स्वरूप चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रधान शमशेर सिंह ठाकुर ने की। कार्यवाही का संचालन महासचिव कमलेश पुंडीर ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले दिवंगत पेंशनरों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की गई। इसके बाद 75 साल की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों को सम्मानित किया। इसके बाद पेंशनरों ने बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल न करने को लेकर गहरा रोष प्रकट किया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनको पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने बताया कि आज के दिन डीएस नाकारा के संघर्ष की बदौलत सुप्रीम कोर्ट ने पेंशनरों के हक में पेंशन का फैसला सुनाया था। इस अवसर पर दर्जनों पेंशनर मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एचपीएसईबी पेंशनर संघ ने 75 साल पूरे कर चुके पेंशनरों को किया सम्मानित #SubahSamachar