बालोद में पहली 'युवा संसद' जीवंत हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने संभाली कार्रवाई, बोले- बच्चे खूबसूरत गुलदस्ता

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रथम नेशनल जंबूरी के तीसरे दिन शनिवार को आयोजित 'युवा संसद' ने सबको आकर्षित कर लिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने खुद सदन की कार्रवाई का संचालन किया, जिसमें विधानसभा सचिव भी मौजूद रहे। देश-विदेश से आए रोवर-रेंजर युवाओं ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा की।डॉ. रमन सिंह ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों से आए ये बच्चे एक खूबसूरत गुलदस्ते की तरह नजर आ रहे हैं। यह देश की एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण है।" उन्होंने बताया कि युवाओं ने प्रश्नकाल, बिल प्रस्तुति और बहस की पूरी प्रक्रिया सीखी। एक टेंट में रहकर अभावपूर्ण जीवन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से युवा शक्ति मजबूत हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "ऐसी युवा शक्ति हो तो देश का विभाजन असंभव है। यहां बच्चे एक-दूसरे की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं।" रमन सिंह ने हास्य के साथ जोड़ा, "सड़क पर पक्ष-विपक्ष की बहस में विपक्ष बहिष्कार करता है, लेकिन यहां सबने मिलकर चर्चा की।उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधानसभा के मुख्य सचिव और कर्मचारियों की भूमिका में बच्चे दुर्लभ अवसर था। युवा संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाली मोनिका चौहान समेत युवाओं ने उत्साह दिखाया। जंबूरी में देशभर से सैकड़ों युवा भाग ले रहे हैं, जो लोकतंत्र की नींव मजबूत करने का माध्यम बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बालोद में पहली 'युवा संसद' जीवंत हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने संभाली कार्रवाई, बोले- बच्चे खूबसूरत गुलदस्ता #SubahSamachar