जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण
ठंड के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा जिला अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे यात्रियों से संवाद कर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। रैन बसेरे में कुल 43 यात्री आवासित पाए गए। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं सोने की सुविधाओं का जायजा लिया। यात्रियों ने उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया, वहीं कुछ आवश्यक सुधारों को लेकर सुझाव भी दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:41 IST
जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण #SubahSamachar
