VIDEO : बुलंदशहर में जिला प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर छात्राओं ने दी प्रस्तुति
बुलंदशहर जिला प्रदर्शनी के रविंद्र नाट्यशाला में सोमवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नगर के बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न धार्मिक एवं फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति दी। हालांकि कार्यक्रम में दर्शकों की संख्या कम रही। रविंद्र नाट्यशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईओएस विनय कुमार, प्रदर्शनी समिति के सदस्य प्रशांत जौहरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच का संचालन डायट प्रवक्ता डॉ. ललित यादव ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:42 IST
बुलंदशहर में जिला प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर छात्राओं ने दी प्रस्तुति #SubahSamachar