हिसार: एचएयू में सीएसओ की बहाली के विरोध में छात्र संगठन आईएसओ ने निकाला विरोध मार्च

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में हुए लाठीचार्ज मामले में निलंबित किए गए मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बहाल करने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल के छात्र संगठन आईएसओ ने बुधवार को एचएयू गेट नंबर चार पर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के बाहर नारेबाजी कर रोष जताया। छात्र नेता साहिलदीप कस्वां ने कहा कि 11 जून को एचएयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर ने प्रदर्शन कर छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। इस मामले में विश्वविद्यालय के 8 अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें रजिस्ट्रार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी व एक प्रोफेसर शामिल थे। इस मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल सीएओ को छह महीने में ही दोबारा ज्वाइन करा दिया गया है। विद्यार्थियों के अवकाश के समय उनको बहाल किया गया ताकि विरोध न हो सके। वहीं इस मामले में तत्कालीन मंडलायुक्त अशोक गर्ग के नेतृत्व वाली जांच कमेटी ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के 5 माह बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन यह पता नहीं लगा सका कि लाठीचार्ज में मुख्य सुरक्षा अधिकारी की क्या भूमिका थी। यह विश्वविद्यालय प्रशासन की निष्क्रियता को दिखाता है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाने व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के पदों को पूर्व सैनिकों से भरा जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: एचएयू में सीएसओ की बहाली के विरोध में छात्र संगठन आईएसओ ने निकाला विरोध मार्च #SubahSamachar