VIDEO: सेंट पीटर्स कॉलेज में शुरू होगा करमचंदानी बास्केटबॉल कप, टी-शर्ट और ट्रॉफी का अनावरण किया गया

आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा स्कूल के पूर्व छात्रों के लिए वर्ष भर आयोजित करी जा रहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत करमचंदानी बास्केटबॉल कप का आयोजन 18 से 21 दिसम्बर 2025 तक सेंट पीटर्स कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर होगा। विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्सबज्ज पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा टूर्नामेंट में पहने जाने वाली टी-शर्तों और विजेता व उपविजेता को दी जाने वाली ट्राफी का अनावरण किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के 1985 से 2020 तक के बारहवीं पास आउट 60 पूर्व छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनको दो वर्गों लीजेंड (2009 से पूर्व) और स्टार्स (2010-2021) में रखा गया है। प्रतिभागियों को चार हाउस टीम फ्रांसिस अवेंजेर्स, लॉरेंस यूनाइटेड, पॉल्स टाइटन और पीटर्स सुपरकिंग्स में बांटा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: सेंट पीटर्स कॉलेज में शुरू होगा करमचंदानी बास्केटबॉल कप, टी-शर्ट और ट्रॉफी का अनावरण किया गया #SubahSamachar