बारिश के दौरान उफनाए नाले में गिर कर सिपाही की मौत, चंदाैसी की घटना
चंदौसी में मूसलाधार बारिश के दौरान सोमवार की सुबह सीकरी गेट पर रामकृष्ण धर्मशाला के पास उफनाए नाले में गिर कर गणेश मेले में ड्यूटी करने जा रहे बिजनौर के सिपाही रजनीश (35) की डूब कर मौत हो गई। सीओ अनुज चौधरी समेत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली है। वहीं गणेश पंडाल वालों को नोटिस दिया जाएगा। क्योंकि नाले पर लगे गणेश पंडाल के पर्दे के कारण नाला नजर नहीं आने पर ये हादसा हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:23 IST
बारिश के दौरान उफनाए नाले में गिर कर सिपाही की मौत, चंदाैसी की घटना #SubahSamachar