मौत से पहले बेटी की आखिरी पुकार: 'पापा मुझे बचा लो', पानी के टैंकर ने छात्रा को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हरदी बाजार थाने से 300 मीटर के दूरी पर शारदा इलेक्ट्रॉनिक के पास तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने एक छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। जहां इस हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए घायल छात्रा को हरदी बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा था, इस दौरान इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका 25 वर्षीय ज्योति भारद्वाज हरदी बाजार बाता गांव की निवासी थी। बताया जा रहा है की हरदी बाजार निवासी रुद्र प्रताप और मृतका ज्योति भारद्वाज दोनों रिश्तेदार हैं और रुद्र प्रताप ज्योति को कॉलेज छोड़ने हरदी बाजार जा रहा था। इस दौरान एक साइकिल सवार को बचाने के फेर में दोनों नीचे सड़क पर गिर पड़े, वहीं पीछे से आ रहा तेज रफ्तार पानी टैंकर सीधे ज्योति के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे राहगीरों की मदद से हरदी बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मौत से पहले बेटी की आखिरी पुकार: 'पापा मुझे बचा लो', पानी के टैंकर ने छात्रा को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत #CityStates #Korba #Accident #Chhattisgarh #SubahSamachar