Noida News: दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आगसेक्टर-7 की घटना, दो घंटे में आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-7 में दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-7 की फैक्ट्री में दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाया जाता है। सोमवार सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल के पांच वाहन भेजे गए। मेन गेट बंद होने के कारण फायरकर्मी सीढि़यों की मदद से पहले फ्लोर पर पहुंचकर शीशे और गेट तोड़े फिर आग बुझाने का काम शुरू किया। धुएं को बाहर निकालने के लिए तकनीकी मशीन का इंतजाम किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। जांच में पता चला है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वहां फायर एनओसी नहीं थी। आग बुझाने के भी इंतजाम नहीं थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग #FireBreaksOutInAFactoryManufacturingEquipmentForTheDisabled #SubahSamachar