Bihar News: मकान बेचने के बाद पैसा नहीं मिला तो महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

गया जी शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मकान बेचने के बाद पूरी रकम न मिलने और लगातार दबाव झेलने से परेशान होकर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवागढ़ी मोहल्ला निवासी श्याम नंदन प्रसाद की पत्नी निशा नंदन के रूप में हुई है। कैसे हुई घटना परिजनों के अनुसार, आर्थिक तंगी के कारण श्याम नंदन ने अपना मकान 1 करोड़ 11 लाख रुपये में वैभव चंद सिंह नामक व्यक्ति को रूपेश सिंह के माध्यम से बेचा था। खरीददार ने एडवांस के तौर पर 55 लाख रुपये दिए और मकान की रजिस्ट्री भी करा ली, लेकिन बाकी रकम समय पर नहीं दी। बीते दिन आरोप है कि खरीदार अपने कुछ साथियों के साथ घर पहुंचा और जबरन मकान खाली करने का दबाव बनाने लगा। इसी तनाव में निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पढ़ें:त्योहारी सीजन के लिए बसों का किराया तय, मिलेगी विशेष छूट; पटना–दिल्ली AC स्लीपर बस का किराया सिर्फ इतना परिजनों ने उन्हें पहले जयप्रकाश नारायण अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मकान बेचने के बाद पैसा नहीं मिला तो महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत #CityStates #Gaya #Bihar #GayaJiNews #GayaJiViralNews #GayaJiLatestNews #GayaJiHindiNews #GayaJi #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar