Kanpur: कोच का धुरा जाम होने से महानंदा से निकलने लगा धुआं
मैथा और रूरा स्टेशन के बीच सोमवार को महानंदा एक्सप्रेस का धुरा जाम होने से जनरल कोच से धुआं निकलने लगा। पहियों से धुआं निकलते देख अफरातफरी मच गई और ट्रेन रुकते ही यात्री नीचे कूदने लगे। गार्ड और चालक ने ट्रेन रूरा स्टेशन लाकर खड़ी कर दी। कोच की जांच की गई तो पता चला कि ब्रेक शू रगड़ने से एक्सल गर्म हो गया था। इसे ठीक कर करीब 35 मिनट बाद ट्रेन को दिल्ली रवाना किया गया। ट्रेन नंबर-15483 अलीपुरद्वार से दिल्ली जा रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:43 IST
Kanpur: कोच का धुरा जाम होने से महानंदा से निकलने लगा धुआं #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar