लगातार बारिश से श्रीनगर में उफान पर अलकनंदा...अलकेश्वर घाट जलमग्न
लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को श्रीनगर में अलकनंदा नदी उफान पर दिखी। ऊपरी जिलों चमोली और रुद्रप्रयाग में हुई तेज बारिश का असर सीधे श्रीनगर में भी देखने को मिला और अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विजय कैंतुरा ने बताया, सुबह नदी का जलस्तर 534.10 मीटर था, जो दोपहर तक बढ़कर 534.20 मीटर हो गया। हालांकि यह खतरे के निशान (536 मीटर) से अभी नीचे है, वही चेतावनी स्तर (535 मीटर) हैं। इससे अलकेश्वर घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया। पुलिस और नगर निगम की टीमें लगातार नदी और घाटों पर निगरानी कर रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे घाटों और नदी के किनारों से दूर रहें। घाटों पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:46 IST
लगातार बारिश से श्रीनगर में उफान पर अलकनंदाअलकेश्वर घाट जलमग्न #SubahSamachar