Sirmour: मेहतावाला बैंग बस्ती में 35 लाख से बनेगा फुट ब्रिज, विधायक अजय सोलंकी ने किया शिलान्यास
विधायक अजय सोलंकी ने मंगलवारको नाहन विधानसभा क्षेत्र के मेहतावाला बैंग बस्ती हरिपुरखोल में करीब 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्रवासियों की करीब 25 वर्षों से चली आ रही बहुत पुरानी मांग थी, जो अब साकार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरखोल पंचायत में विकास कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं। उन्होंने पंचायत में जामनी घाट वाहन पुल के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश समेत सिरमौर जिला में विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं महैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:28 IST
Sirmour: मेहतावाला बैंग बस्ती में 35 लाख से बनेगा फुट ब्रिज, विधायक अजय सोलंकी ने किया शिलान्यास #SubahSamachar
